State Bank of India, country's largest bank has closed more than 41 lakh savings accounts. SBI has done this because of no maintenance of minimum balance amount. According to information received from the RTI, the bank has closed about 41.16 lakh accounts. This action has been done by the bank as a penalty to not maintaining minimum balance during last ten months.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई ने 41 लाख से ज्यादा बचत खातों को बंद कर दिया है। SBI ने ये कार्रवाई न्यूनतम शेष राशी न रखने के कारण की है। RTI से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ने करीब 41.16 लाख खातों को बंद किया है। बैंक ने ये कार्रवाई पिछले दस महीनों के दौरान मिनिमम बैलेंस न रखने के कारण की है।