Wife husband murdered by two brothers in Amethi
अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार 6 मार्च को डबल मर्डर केस से सनसनी फैल गई थी। वारदात में जमुरवा गांव के मूल निवासी हरि प्रसाद वर्मा (55) और उनकी पत्नी सावित्री (50) की मौत हुई थी। दोनों 5-6 महीनों से थाने के सामने किराये का घर लेकर रह रहे थे। दंपति के इस तरह पैतृक निवास स्थान को छोड़कर किराये के घर में रहने का कारण इकलौते बेटे राजकुमार और उसकी बहू से विवाद बताया जा रहा था। शुरुआती दौर में पुलिस इसी एंगल पर काम कर रही थी।
जांच के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया वो काफी चौंकाने वाला है। सीओ तिलोई बीनू सिंह ने बताया कि पुलिस ने दबिश देकर दो सगे भाइयों आरोपी तस्लीम खान और मो.शकील को धर दबोचा। हत्यारोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा व चाकू बरामद किया गया है। सीओ ने बताया कि दोनों सगे भाई दंपति के पड़ोस में किराये पर रह रहे थे, इन पर कुछ कर्ज था। इनमें से एक भाई की पत्नी को दो दिन बाद डिलेवरी होनी थी, जिसके लिये इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।