दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन अब भारत में लॉन्च हो चुका है. दावा किया जा रहा है कि यह सबसे छोटा जीएसएम फोन है. इस फीचर को ई-कॉमर्स वेबसाइट ये रहा पर लॉन्च किया गया है.
एलरी नैनो फोन सी में वॉयस रिकॉर्डर भी दिया गया है और रिकॉर्ड किए गए ट्रैक माइक्रो एसडी कार्ड में स्टोर हो जाएंगे. कंपनी का दावा है कि इसमें दिए गए ब्लूटूथ फीचर से इसे किसी भी एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.
यह फोन गोल्ड, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 3,940 रुपये है.