India vs Sri Lanka 3rd T20I: India elects to bowl after winning toss, KL Rahul replace Pant|वनइंडिया

Views 23

India skipper Rohit Sharma won a crucial toss and invited Sri Lanka's stand-in captain Thisara Perera to bat first in a rain-curtailed fourth T20I. The match has begun after drizzle forced the toss to be delayed by almost one and a half hour. The match has been reduced to 19 overs per side and four bowlers to bowl four overs, one can bowl three.

भारत और श्रीलंका के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का चौथा मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गौरतलब है कि श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित हो रही इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने भारत को हराकर जीता था। हालांकि उसके बाद भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया था। चांडीमल के सस्पेंड होने के बाद श्रीलंका की कमान थिसारा परेरा के हाथों में है। भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS