Naresh Agarwal Joins BJP, Says SP Favoured a 'Bollywood Dance Girl' for Rajya Sabha. Samajwadi Party leader Naresh Agarwal joined the Bharatiya Janata Party on Monday after he was denied a ticket to the Rajya Sabha. The biennial elections to the Rajya Sabha will be held on March 23.
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता नरेश अग्रवाल ने बीजेपी का दामन थाम दिया है.. बीजेपी के पार्टी ऑफिस में पियूष गोयल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई... हाल ही में राज्यसभा के लिए जया बच्चन को तरजीह दिए जाने से नरेश पार्टी से नाराज चल रहे थे.. और आखिरकार समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया है...