Farmers of Maharashtra are on the roads. In last 6 days, the farmers marched for 180 kilometers and reached Nashik, Mumbai. The number of farmers is said to be more than 30 thousand. In Maharashtra news of farmers committing suicide because of growing debt are common. The farmers who have marched are demanding that the state government should wave out debts, a promise it made last year.
किसानों ने महाराष्ट्र की सड़कों पर मार्च निकला है। बीते 6 दिनों में किसान 180 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर नासिक मुंबई पहुंचे हैं। किसानों की संख्या 30 हजार से ऊपर बताई जा रही है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि महाराष्ट्र में आए दिन किसान कर्जे में डूबने के कारण आत्महत्या कर लेता है। मार्च में शामिल किसानों की मांग है कि राज्य सरकार ने बीते साल कर्जमाफी का जो वादा किया था उसे पूरा करे।