Fire in many houses after high voltage current passed in Meerut
मेरठ। उत्तर प्रेदश के मेरठ में बिजली का तांडव देखने को मिली। यहां कई घरों में 11 हजार का करंट दौड़ गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। दूसरी घटना में शॉर्ट सर्किट की वजह से डेयरी में आग लग गई जिसमें 7 जानवर जलकर मर गए।
रविवार को मेरठ में बिजली ने अपना कहर बरपाया। बिजली विभाग की लापरवाही से नॉर्मल करंट की जगह 11 हजार की लाइन का करंट घरों में दौड़ने से कई घरों में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि एक मकान का छत ही गायब हो गया। बिजली के कई उपकरण जल गए। इतना ही नहीं, इस हादसे में सतेंद्र नाम नाम के लड़के की मौत हो गई। तीन महिलाएं झुलस गईं।
गुस्साए लोगों ने मेरठ मवाना शव रोड पर शव रखकर जाम कर दिया और हंगामा किया। हलांकि पुलिस और प्रशासन के मान मनौव्वल और मृतक को मुआवजा दिलाने के बाद प्रदर्शित लोगों को शांत किया गया।