vrial video railway employee caught watching movie during his duty
रेल कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अक्सर ट्रेन दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन इसके बावजूद रेल कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हरदोई रेलवे स्टेशन का है जहां ड्यूटी पर तैनात एक स्टेशन मास्टर सिग्नल ऑपरेटिंग सिस्टम के आगे मोबाइल रख कर फिल्म देखने में व्यस्त है। शनिवार दोपहर सिग्नल ऑपरेटिंग सिस्टम पर तैनात स्टेशन मास्टर राधेश्याम पूरी तन्मयता से सिस्टम के नीचे कोई भोजपुरी फिल्म देखने मे व्यस्त देखे गए, जबकि उनको यह बात भली-भांति पता है कि उनकी एक जरा सी चूक न जाने कितने परिवारों पर भारी पड़ सकती है। इसी ऑपरेटिंग सिस्टम से ट्रेनों की लोकेशन पता होती है, रन थ्रू ट्रेनों को किस ट्रैक पर से गुजरना या स्टॉपेज वाली ट्रेन को किस ट्रैक खड़ी करना है। इसका फैसला सिस्टम पर तैनात व्यक्ति ही लेता है। इस आपरेटिंग सिस्टम पर तैनात कर्मचारी की जरा से चूक से ट्रेनें आपस में भी भिड़ सकती हैं लेकिन इन सब बातों से बे-परवाह यह स्टेशन मास्टर फिल्म देखने मे इस कदर डूबे थे कि उनको यह भी नही पता चला कि उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो रही है। इस लापरवाही के बाबत जब उनसे पूछा तो उनका कहना था कि अभी कोई ट्रेन नही आ रही है इसलिए वह मनोरंजन कर रहे है।