Mohammad Shami is surrounded by allegations made by his wife. Hasin is presenting proof against Mohammad Shami after one. At the same time, Mohammad Shami is constantly presenting his cleanliness on this. Hasin has lodged an FIR on his wife. Under which the case has been registered under them.
मोहम्मद शमी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की वजह से घिर गए है । हसीन जहां एक के बाद एक मोहम्मद शमी के खिलाफ सबूत पेश कर रही है । वहीं मोहम्मद शमी इस पर लगातार अपनी सफाई पेश कर रहे है। हसीन जहां ने अपनी पत्नी पर एफआईआर दर्ज कराई है । जिसके अंतर्गत उन पर संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज करा गया है।