क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हो गया है। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि शमी उनके साथ मारपीट करते हैं और उनका अन्य लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध है। मोहम्मद शमी की प्तनी हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि शमी का का अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। यही नहीं शमी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। शमी की पत्नी यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि शमी ने मैच फिक्सिंग भी की है।