Aadhaar Card को फेरों से पहले दिखाना होगा जरुरी, Uttar Pradesh Government का फैसला । वनइंडिया हिंदी

Views 68

In UP, 114 couples will tie the knot in a mass marriage. This event will be organized in Lucknow. Couples joining the group marriage program will have to give their Aadhaar number before the ceremony is completed and all these couples have been instructed to bring their age certificate and two photos as well. This is being done to avoid any fraud.

यूपी में एक साथ 114 युगल का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। यह कार्यक्रम लखनऊ के स्मृति उपवन स्थल में आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले जोड़ों को फेरे लेने से पहले अपना आधार नंबर देना होगा और इन तमाम जोड़ों को निर्देश दिया गया है कि वह अपना आयु प्रमाण पत्र और दो फोटो भी साथ लाए। ऐसा किसी भी फर्जीवाड़े से बचने के लिए किया जा रहा है..

Share This Video


Download

  
Report form