CBI has challenged the High Court's decision to acquit the Talwar couple in the Aarushi-Hemraj case. The Investigation Agency has filed a petition in the Supreme court. The Allahabad High Court last year acquitted the parents for lack of evidence.
आरुषि-हेमराज मामले में तलवार दंपत्ति को बरी किए जाने के हाई कोर्ट के फैसले को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जांच एजेंसी ने उच्च न्यायालय में याचिका लगाई है। आरुषि के माता-पिता को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पिछले साल साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया था..