India got their 2nd wicket as Sharadul Thakur dismisses Tamim Iqbal for 15 runs. Earlier Bangladesh lost their first wicket after put to bat first by India. Soumya Sarkar was caught on the bowling of Unadkat by Chahal. After losing the first match against Sri Lanka, it is imperative for India to win this game to be in the mix and India skipper Rohit Sharma chose to field after winning the toss. India made no change to the team that played against Sri Lanka.
भारत ने बांग्लादेश का दूसरा विकेट चटकाया , तमीम इक़बाल को शारदुल ठाकुर ने किया आउट.भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला गया जहां भारत को श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। बता दें कि श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर यह सीरीज आयोजित की जा रही है।