We celebrate International Women's Day on 8th March every year. During this special day, we have number of trendy colors that one can wear to make her day special. As we all know, colors have no boundaries and they are not gender biased. But, if you are planning to look beautiful and trendy, you must watch the above video and select the best color for your day.
महिलाओं के जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव आते है.. अपने स्वभाव से वो औरों की जिंदगी में कई रंग भर देती है.. वहीं, उनके व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए कुछ चुनिंदा रंगों को नारी का प्रतीक माना गया है. आज आठ मार्च यानी की इंटरनैशनल वूमेंस डे के दिन हम भी बात करेंगे कुछ ऐसे ही यूनीक रंगों के बारे में जिन्हें पहनकर आप अपने खास दिन को और भी खास बना पाएंगी ..