India lost the inaugural match of the Nidahas T20I series against Sri Lanka by 5 wickets. India is coming into this series with a young team as most of the senior players have been rested. Rohit Sharma and Suresh Raina would be under lot of pressure to perform after their soft dismissals in the 1st match. Bowling for Men in Blue was very disappointing and they would want to mend on that front also.
श्रीलंका के हांतो करारी हार के बार अब भारत निदहास ट्रॉफी में बांग्लादेश से मुकाबला कर्जा. भारत के लिए पहले मैच में अछि बात यह रही की शिखर धवन अपनी फॉर्म में बरक़रार है लकिन रोहित शर्मा और सुरेश रैना का परफॉरमेंस बहुत ही निराशाजनक रहा. भारत के गेंबाज़ी भी कुछ ख़ास नहीं नहीं और श्रदुल ठाकुर ने अपने पहले की ओवर में 27 रन देकर मैच को श्रीलंका के पक्ष में कर दिया।