kannauj Gram Panchayat secretaries have been suspended by the DM and filed a fraud case
उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली करने वाले दो ग्रामपंचायत सचिवों को डीएम ने निलम्बित कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा उमर्दा विकास खंड में आयोजित सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 3 ऐसे जोड़ो का विवाह कराया गया जो पहले से ही शादी शुदा थे। लोगों की शिकायत करने पर डीएम रवींद्र कुमार ने मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी दी थी। जांच रिपोर्ट में मामला सच पाए जाने पर दोनों ग्राम पंचायत सचिव सरवन कुमार व मुकेश कटियार को निलंबित कर दिया और धोखाधड़ी के आरोप में दोनों सचिवों सहित 6 लोगों के खिलाफ तिर्वा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली धोखधड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। गलत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।