Sridevi: Virat Kholi and Anushka Sharma visits Sridevi's House to pay last tribute | FilmiBeat

Filmibeat 2018-03-05

Views 23

Bollywood Actress Anushka Sharma and Her Husband Indian Cricket Captain Virat Kohli visits Late Sridevi's house to offer condolences. They were not able to visit her during her last journey as both of them were out of town. But, after returning to Mumbai they went to her place. Sridevi along with her family also attended their wedding reception in Mumbai and they shared a healthy relation as well.

बॉलिवुड की चांदनी यानी की श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी है.. उनकी अंतिम यात्रा में परिवार के साथ साथ बॉलिवुड के सभी हस्तियों ने शिरकत की थी.. इन्हीं सेलेब्रिटीज में कई ऐसे स्टार्स भी है जो मुंबई से बाहर होने के कारण श्रीदेवी के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएं थे.. इनमें खास नाम है नवविवाहित जोड़े विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का.. आपको बता दें, कि दोनों की हाल ही में शादी हुई है और उनके रिसेप्शन में श्रीदेवी अपने परिवार के साथ मौजूद थी.. ऐसे में इन दोनों का उनके पार्थिव शरीर के दर्शन ना करने जाना चर्चा का विषय बना हुआ था.. लेकिन, अब दोनों साथ ही, उनके घर जाते हुए दिखे..बता दें कि, लगातार 13 दिनों तक श्रीदेवी के घर में पूजा होगी जहां उनकी तस्वीर रखकर उसके सामने दीया जलाया गया है … ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS