Watch here Aishwarya Rai and Sushmita Sen who reached celebration sports club to pay their last respect to the legendary actress Sridevi. Cremation ceremony will take place around 3:30 pm at Vile Parle Crematorium. Watch the video to know more.
मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं, यहां दोपहर 12.30 बजे तक अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे.. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन पहुंची... दोपहर करीब 3.30 बजे विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा...