Sridevi's death has left India in a state of shock. She passed away on February 24. Director ram Gopal Verma expressed their grief with a love letter to Sridevi's fans. In this latter he reveals many unknown incidents of Sridevi's life. He confirms that Boney kapoor's mother punched in the stomach of Sridevi.
रामगोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के फैंस के लिए एक ओपन लेटर लिखकर चौंका दिया है। बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा है की बोनी कपूर की मां श्रीदेवी को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं। वो श्रीदेवी से इस कदर नाराज रहती थीं कि उन्होंने एक बार श्रीदेवी को सरेआम मुक्का तक जड़ दिया था।