Actress Sridevi died in Dubai on February 24, but till now the body of Sree Devi could not be brought to India. At the same time tell you that due to Sridevi, there is a wave of mourning throughout Bollywood. And this time Bollywood will not be celebrated in Bollywood. Shabana Azmi tweeted this information.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन दुबई में 24 फरवरी को हुआ लेकिन अभी तक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत नहीं लाया जा सका है। वहीं आपको बता दे कि श्रीदेवी की वजह से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। और इस बार बॉलीवुड में होली नहीं मनाई जाएगी । शबाना आजमी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।