तेज रफ्तार ट्रक सीधे जा घुसा घर में, कुछ देर बाद बिखरी पड़ी थीं दो लाशें

Views 459

road accident in amethi 2 died on the spot


मिली जानकारी के अनुसार मौरंग से भरा एक ट्रक जा रहा था और दूसरी ओर से रेलवे की गिट्टी लदाकर रहा था। हाई स्पीड में होने के नाते दोनों ट्रक आमने-सामने आ गए। आपस में भिड़ंत ना हो जाए इसलिये एक ट्रक ने स्टेयरिंग घुमा दिया।
इससे अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और नाले को तोड़ता हुआ एक घर में जा घुसा। घर में सो रही बुजुर्ग महिला सावित्री और दिव्यांग नाती इसकी चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई। उधर घर के अंदर का नजारा देखकर स्थानीय लोग सन्न रह गए। लोगों ने बताया कि दोनों ट्रक काफी स्पीड में थे टक्कर से बचने के लिये एक ट्रक अनियन्त्रित होकर नाले में जा घुसा। कुछ फटने की तेज आवाज सुनकर लोगों की नींद खुली तो दर्दनाक नजारा देखकर कोहराम मच गया। नाले को तोड़ता हुआ ट्रक घर में जा घुसा था। लोग जब घर में घुसे और टीन की चादर हटाकर देखी तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। पास में ही पड़ी चारपाई पर दिव्यांग मासूम का शव पड़ा था। एएसपी बीसी दुबे ने बताया कि दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस मामलें में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS