Sridevi wanted to see her daughter Jhanvi Kapoor as bride rather than as actress. In an interview she said that she would prefer her daughter Jhanvi Kapoor to get married rather than pursuing an acting career.
श्रीदेवी अपनी बेटियों के हर सपने को पूरा करना चाहती थीं. वो अपनी बेटी की पहली फिल्म धड़क के लिए भी काफी उत्साहित थी , लेकिन एक आम मां की तरह श्रीदेवी भी यही तमन्ना थी कि उनकी बेटियों का घर समय पर बस जाए.