फिल्म शोले का वीरू बन चढ़ गया बिजली के खंभे पर, पत्नी की जुदाई से परेशान था पति

Views 1

mirzapur husband climbed into hightension tower in uttar pradesh.

पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। लड़ाई-झगड़ों के बाद पति-पत्नी एक दूसरे को मानाते भी हैं, लेकिन मिर्जापुर में नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने ऐसा काम किया जो काफी अनोखा है। यहां पति खुद से खफा पत्नी को मनाने के लिए टॉवर पर चढ़ गया। पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी पति उसे बुलाने के लिए शोले की वीरू बनकर टॉवर पर चढ़ गया। काफी मान-मनौवल के बाद भी पति नीचे नहीं उतरा आखिरकार पत्नी को तीन घंटे बाद वापस आना ही पड़ा। पत्नी के आने पर ही पति टॉवर से उतरा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS