Sridevi's demise left people in shock. She died because of cardiac arrest which is way different from heart attack. To know the actual difference between the two, watch the above video .
54 साल की उम्र में श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह गईं। श्रीदेवी को देखकर ये कहना काफी मुश्किल है कि फिटनेस को लेकर सजग रहने वाली सेलिब्रिटी अचानक एक दिन ऐसी बीमारी के कारण बहुत दूर चली जाएंगी। कार्डिएक एरेस्ट कई मायनों में हार्ट अटैक से अलग है । कारण, हार्ट अटैक में मरीज को बचाना तो संभव है लेकिन, कार्डिएक अरेस्ट की चपेट में आया व्यक्ति चंद मिनटों में मौत का शिकार हो जाता है ।