Veteran Bollywood actress Sridevi has passed away in Dubai due to massive cardiac arrest at the age of 54. Sridevi's brother-in-law has confirmed the news. As per reports the aircraft which will bring Sridevi's body back to India is likely to arrive in Dubai at 4 pm. It is expected to reach Mumbai around 8 pm. On the other hand Anil Ambani has offered to fly back the family of Sridevi back to India on his private jet from Dubai.
श्रीदेवी का निधन... न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि सभी के लिए दुखद और चौंकाने वाला है. अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गईं श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. चंद घंटों पहले तक सक्रिय जीवन जी रहीं श्रीदेवी 54 साल की थीं. श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम दुबई में हुआ है.. अब खबर ये आ रही है की श्रीदेवी के शव को लाने के लिए मुकेश अंबानी अपना प्लेन भेज रहे हैं.. श्रीदेवी के शव को मुकेश अंबानी के प्राइवेट प्लेन से भारत लाया जाएगा... आज शाम को कभी भी श्रीदेवी का शव मुंबई लाया जा सकता है... आपको बता दें की श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं. भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पहुंचीं श्रीदेवी ने सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर जारी की थी, जिसमें वह फैमिली के साथ इस फंक्शन को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. लेकिन दिल का दौरा पड़ा और बॉलीवुड की चांदनी हमेशा के लिए अन्नत आकाश में खो गई..