Shivraj Singh Chouhan Biograhy, Shivraj Singh Chouhan is an Indian politician belonging to the Bharatiya Janata Party. He is currently the Chief Minister of Madhya Pradesh. Famous as 'bhai, beta and mama' among the people of Madhya Pradesh, Shivraj has won recognition as a strong leader by the opposition party because of his dedicated service.
शिवराज सिंह चौहान एक ऐसा जननेता जो सियासत में संघर्ष करने का माद्दा रखता है...बचपन के दिनों में वो शर्त लगाकर नदी पार कर जाते थे...उनके लिए ये अंदाज़ सियासी जमीन पर भी नहीं बदली है...आज भी वो विरोधियों को इसी स्टाइल में पटखनी दे देते हैं...शिवराज सिंह चौहान...जिसे मध्य प्रदेश की राजनीति में बीजेपी के लिए आधार माना जाता है..