hardoi blind man reaches to sp office says to help him searching his lover
कहते हैं इश्क जब भी किसी इंसान को हो जाता है तो सिर्फ उसे वो ही नजर आता है जिससे वो प्यार करता है। पर अगर जिसके पास देखने के लिए आँखे ही न हो तो उसके प्रेम को क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला एसपी ऑफिस में जब एक नेत्रहीन युवक ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी प्रेमिका से मिलवाने की गुहार लगाई। एएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से उसने कहा कि एक लड़की मुझसे तीन साल से फोन से बात करती है ,लेकिन अभी कुछ दिनों से उसने बात करनी बन्द कर दी है। उसने एएसपी से अपनी प्रेमिका से मिलवाने की गुहार लगाई है।