महिला भिखारनों ने डाली घर की मालकिन को बंधक बनाकर डाली डकैती

Views 1

Women beggars looted a house in Rampur, Uttar Pradesh

रामपुर। उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के कोतवाली क्षेत्र में ईदगाह के पास मोहल्ला कुंडा मस्जिद में मोहम्मद बाकर का व्यस्तम गलियों में मकान बना हुआ है। विदेश में नौकरी करने वाले मोहम्मद वकार किसी काम से बाहर गये थे इस दौरान उनकी पत्नी आयशा घर में मौजूद थीं। दरवाजे पर दस्तक होने पर उन्होंने देखा कि कुछ महिलायें भीख मांग रही हैं। पैसे देने के लिए जैसे ही वह वापिस हुई उनके पीछे चार बुर्कानशीं महिलायें घर में दाखिल हो गईं।
घर की मालकिन को इस दौरान गले में दुपट्टा डालकर बंधक बना लिया और घर में रखी विदेशी मुद्रा और कीमती जेवरात समेटकर चम्पत हो गईं। मोहम्मद वकार जब घर वापिस पहुंचे तो उन्हें दरवाजा घर का खुला मिला और आंगन में पत्नी बेहोशी की हालत में मिली। इस पर उन्होंने चीखें मारकर पूरे मोहल्ले को इकट्ठा कर लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके का फॉरेंसिक जांच भी करवाई है। दिनदहाड़े क्षेत्र में पड़े डाके की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS