UP CM Yogi Adityanath visits Shri Krishna Janmbhumi temple . After taking stock of the security arrangements at Sri Krishna Janmabhoomi temple in Mathura on Saturday, Adityanath also said that during his 11-month tenure, no one has been stopped from celebrating Eid or Christmas.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कृष्ण नगरी मथुरा पहुंचे थे.. योगी आदित्यनाथ मंदिर में दर्शन के लिए तड़के ही चले आए थे. मंदिर परिसर में उन्होंने लगभग आधा घंटा समय बिताया और और गर्भ गृह में 15 मिनट पूजा-अर्चना की, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.