कैंची ना मिलने से गुस्साए मुरली मनोहर जोशी, हाथ से फीता तोड़कर किया उद्घाटन

Views 418

Senior BJP leader and MP Dr.Murli Manohar Joshi scolds official kanpur

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद डा0 मुरली मनोहर जोशी आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सोलर लाईट के उद्घाटन समारोह में इस कदर नाराज हो गये कि उन्होने फीते हाथ से ही खींच कर उद्घाटन की रस्म पूरी कर दी। । डा0 जोशी कैंची समय से कैंची ना मिलने पर भड़के हुए थे। बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता डा0 मुरली मनोहर जोशी के गुस्से की खबरें पहले भी आम होती हैं। वैसे तो वे खुद भी बेहद शान्त रहते हैं और दूसरों से अनुशासन की उम्मीद रखते हैं लेकिन जब उन्हें गुस्सा आता है तो इसे जताने में वे किसी भी मौके पर परहेज नहीं करते हैं। आज वे अपने संसदीय क्षेत्र कानपुर की कचहरी में सांसद निधि से लगायी गयी एक सोलर लाईट का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS