Tej Pratap Yadav has accused Bihar CM Nitish Kumar and Deputy CM Sushil Kumar Modi of letting ghosts loose in his government bungalow. Citing this reason, the young RJD leader has even vacated the residence. He says, “I have vacated the official residence because Nitish and Modi have released ghosts in the bungalow to haunt me. Hence, I have decided to leave the bungalow.” Watch this video for more details.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का कहना है कि उन्होंने पिछले हफ्ते ही सरकारी आवास छोड़ दिया है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बंगले में भूत छोड़ दिए हैं। तेज प्रताप ने पत्रकारों से कहा कि मैंने बंगला खाली करने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि नीतीश और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मेरे घर में भूत छोड़ दिए हैं | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |