Former India captain Sourav Ganguly feels that the Indian captain is not just going through a purple patch but is on a path to 'genuine greatness'.,,"Kohli is a flag bearer of Indian cricket. I have seen a lot of purple patches including mine, Dravid's and Sachin Tendulkar's. I genuinely believe that this is not just a purple patch for Kohli, this is genuine greatness
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मानते हैं कि विराट कोहली न सिर्फ अच्छी फॉर्म में हैं, बल्कि ‘महानता’ की ओर बढ़ रहे हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में गांगुली ने कहा, ”कोहली भारतीय क्रिकेट के ध्वजवाहक हैं। मैंने खुद का, द्रविड़ का और सचिन का शानदार समय देखा है। मुझे विश्वास है कि यह न सिर्फ कोहली का शानदार समय है, बल्कि यह असल महानता है।” हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला के 6 मैचों में विराट कोहली ने 558 रन बनाए जो कि किसी भी द्विपक्षीय सीरीज का सर्वाधिक व्यक्तिगत योग है।