After the scandal in Punjab National Bank, Congress and BJP are blaming each other. Now in this case, senior BJP leader Yashwant Sinha has also jumped. Yashwant Sinha is once again seen an attacker on his own government. Yashwant Sinha has asked the Minister for Defense Arun Jaitley in this regard.
पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले के बाद कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे आरोप लगा रहे हैं। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा भी कूद पड़े हैं। यशवंत सिन्हा एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमलावर दिखाई दे रहे है । यशवंत सिन्हा ने वितमंत्री अरुण जेटली से इस मामले में कई सवाल पूछे है।