रेल मंत्री सुरेश प्रभु शनिवार को सुबह करीब नौ बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद वह दोपहर 12 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी हैं। यहां बदरीनाथ में रेल मंत्री ने चारधाम रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। उन्होंने इस रेल परियोजना को चारधाम यात्रा और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बताया।