आसमान में उड़ती हुई आग ने मंगलवार रात पूरे मेरठ में सनसनी मचा दी। आग की लपटों में घिरी संदिग्ध चीज हापुड़ रोड, मेडिकल, भावनपुर, परीक्षितगढ़, किठौर, माछरा, मुंडाली होते हुए दिल्ली रोड की ओर तेज रफ्तार से निकल गई। जमीन से तकरीबन तीन सौ फीट ऊपर इस आग को कुछ प्रत्यक्षदर्शी हेलीकॉप्टर तो कुछ प्लेन बताते रहे। करीब 35 मिनट तक सनसनी पैदा करने के बाद यह आग अचानक गायब हो गई। सोशल मीडिया में भी इसकी वीडियो वायरल हुई।