12 सौ करोड़ से अधिक के सृजन घोटाले की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम टीम भागलपुर पहुंची और दूसरी टीम सहरसा। जांच शुरू हो गई है।
इस प्रक्रिया में शनिवार को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली। जांच एजेंसी की दो टीमें शनिवार रात को दिल्ली से भागलपुर और सहरसा पहुंच गईं। दोनों टीम में 15 सदस्य शामिल हैं। यहां पहुंचते ही सीबीआई के अधिकारियों ने एसएसपी मनोज कुमार से केस के संबंध में जानकारी ली।