भले ही राज्य सरकार ने लाल-नीली बत्ती लगाने के लिए मंत्रियों और अफसरों पर रोक लगा दी हो, लेकिन राज्य सरकार के मंत्री वीआईपी कल्चर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने जनसामान्य के सामने अपने को वीआईपी दिखाने का विकल्प तलाश लिया है।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-red-light-was-removed-not-removed-hooter-from-escort-1129463.html