उर्सला अस्पताल में मंगलवार को इंसानियत का सीना चाक हो गया। रैबीज वायरस से संक्रमित 11 साल की बच्ची ने पिता की गोद में दम तोड़ दिया। बच्ची को गोद में लिए इलाज के लिए गिड़गिड़ा रहे पिता को डॉक्टरों औऱ कर्मचारियों इमरजेंसी से ओपीडी के बीच दौड़ते रहे, इसी बीच बच्ची की सांसें उखड़ गईं। बच्ची को पहले संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से कर्मचारियों ने भगा दिया था।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-do-not-get-treatment-father-breaks-in-father-s-arms-1170120.html