अब वह घड़ी आ गई है जब माता सीता को ब्याहने भगवान श्रीराम बारात लेकर मिथिलानगर जाएंगे। शनिवार को मन: कामेश्वर मंदिर बारहदरी से देर शाम राज दशरथ के साथ भगवान राम, लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न अपने अपने रथों पर सवार होकर जाएंगे। प्रभु श्रीराम की बारात में भाग लेने के लिए समस्त शहरवासी आतुर हैं।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-prabhu-ram-barat-starts-from-today-at-agra-1521714.html