डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण मामले में फैसले से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को पंचकूला में सेना ने मोर्चा संभाल लिया। यहां सेना की 36 टुकड़ियों ने चार सेक्टरों को कब्जे में ले लिया है। बड़ी संख्या में पहुंच रहे डेरा समर्थकों को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों के जवान निगरानी कर रहे हैं। हरियाणा-चंडीगढ़ की अभूतपूर्व किलेबंदी की गई है।