पुत्र के लम्बी उम्र की कामना के लिए माताओं ने बुधवार को जिउतिया व्रत रखा। इस दौरान नई दुलहनों ने पति के साथ बैठकर गांव के नदी व पोखरों के किनारे पूजा की। पूजा स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ देख मेला जैसा दृश्य हो दिखाई दे रहा था। महिलाओं ने पूजा स्थल पर बर्तन में फल रखकर पूजा करते हुए कहानी सुनी। इस दौरान पुरुष अपने घर से फल की थाली लेकर पूजा स्थल तक पहुंचाता है।