उन्नाव के मौरावां थाने में भाई की पैरवी करने गए अधिवक्ता की थानेदार ने पिटाई कर दी। मामले की शिकायत स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री तक पहुंच गयी। अधिवक्ता ने घटना की आडियो क्लिप बना ली, सोशल साइट्स पर इसके वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-thanedar-beaten-the-advocate-audio-viral-1498792.html