डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर रेप केस में आज सीबीआई कोर्ट का फैसला आने वाला है। फैसला आने से पहले आमतौर पर शांत रहने वाले पंचकूला में तनाव है, लाखों डेरा समर्थक यहां पहुंच गये हैं। सीबीआई कोर्ट का फैसला शुक्रवार दोपहर ढाई बजे तक आएगा। सुनवाई के चलते हालात बिगड़ने के मद्देनजर सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे हरियाणा में तनाव का माहौल है। हरियाणा में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुल 201 ट्रेन रद्द कर दी है। इनमें 109 पैसेंजर और 92 मेल -एक्सप्रेस ट्रेन हैं। इन रेलगाड़ियों को 25 से 27 अगस्त के बीच रद्द किया गया है।
http://www.livehindustan.com/national/story-ram-rahim-rape-verdict-live-haryana-punjab-chandigarh-in-lockdown-civic-nightmare-in-panchkula-as-2-lakh-supporters-army-on-standby-1367686.html