दिरापुरम के प्रेसीडियम स्कूल से फीस जमा ना करने पर 50 बच्चों के नाम काटने के मामले में अभिभावकों का धरना लगातार तीसरे दिन जारी है। आज भारी संख्या में अभिभावक स्कूल के बाहर जुटे हुए हैं। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के गेट पर बाउंसर भी लगाए हुए हैं। मौके पर आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिभावकों से बात करने आएंगे।
http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-parents-continue-to-protest-outside-the-presidium-school-1461069.html