प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर शुक्रवार को खुशी झलक रही थी। सांस्कृतिक संकुल में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने जब किसानों की कर्ज माफी का प्रमाणपत्र उनके हाथों में सौंपा तो कई किसानों के आंखों में आंसू आ गए। हाथ जोड़कर किसानों ने सरकार के इस फैसले के प्रति आभार जताया।
किसानों का कहना था कि कई सरकारें आयी और गई लेकिन किसी ने भी बैंक के कर्ज माफी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। सरकार बनने के छह माह के अंदर कर्ज माफी देकर सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है।