चीन में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के समापान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार दौरे पर हैं। पीएम मोदी मंगलवार को म्यांमार पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति क्याव के साथ म्यांमार और भारत के एतिहासिक रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की। आज सुबह पीएम मोदी म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से मिले। सू की के साथ बैठक के दौरान मोदी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दो परा बात की।
http://www.livehindustan.com/international/story-live-updates-of-pm-narendra-modi-visit-of-myanmar-meeting-with-aung-san-suu-kyi-after-brics--1452136.html