एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। कॉलेज में चार बूथों पर सुबह नौ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। शाम तक नतीजे घोषणा कर दिए जाएंगे। यहां अध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-voting-for-student-union-election-in-sgrr-pg-college-dehradun-1353694.html