मानदेय से असंतुष्ट शिक्षा मित्र गुरुवार को सड़क पर उतर गए। बड़ी संख्या में शिक्षामित्र देवरिया के टाउनहाल से प्रदर्शन करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे गए। आक्रोशित शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलन को देखते हुए पुलिस व पीएसी मुस्तैद है।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-dissatisfied-educationmitra-landed-on-the-road-police-took-shelter-1461579.html