ललिता घाट पर अन्नपूर्णा मठ मंदिर की ओर से गंगा की महाआरती उतारी गयी। गंगा दशहरा पर स्वच्छ गंगा निर्मल, गंगा को संकल्प लिया गया। राजघाट पर केन्द्रीय देवी दीपावली महासमिति की ओर से महंत बालक दास के सानिध्य में महाआरती उतारी गयी। स्वागत आचार्य वागीश दत्त मिश्र ने किया। मदरवां सामने घाट पर मां शीतला घाट समिति की ओर से मां का शृंगार किया गया और दिव्य गंगा आरती उतारी गयी।