उत्तरप्रदेश में सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और अब फर्रुखाबाद के राममनोहर लोहिया अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत हुई है। जिला प्रशासन ने मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि प्रशासन लगातार ऑक्सीजन या दवा की कमी की बात से इंकार कर रहा है।